सोनभद्र। गोवा से अवैध शराब की तस्करी कर यूपी समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 13 पेटी (115.38 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है। जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है और जनपद के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह कार्रवाई सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित मुर्धवा मोड़ पर की गई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।