– पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज,
– पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा
लखनऊ: महानगर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोर के साथ अश्लील हरकत (sexually abusing) करने के मामले में पुलिस ने 55 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। मामला पॉक्सो एक्ट की धारा 9/10 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। नाबालिग के दादा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी ने किशोर को मोटरसाइकिल चलाने का झांसा देकर अपने कमरे पर बुलाया, जहां उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया गया।
घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है। थाना महानगर में 22 जुलाई को एफआईआर संख्या 182/2025 दर्ज की गई, जिसके बाद उपनिरीक्षक अरुण प्रताप सरोज व दीपक कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है और उसे जल्द ही न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। महज 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी कर पुलिस ने सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना को तेज़ कर दिया गया है।
आरोपी का विवरण: अजय कुमार पुत्र स्व0 द्वारिका प्रसाद नि0 न्यू हैदराबाद आर्य कन्या स्कूल के पीछे महानगर लखनऊ स्थायी पता- ग्राम व पोस्ट बसौठ जिला महोबा उम्र करीब 55 वर्ष।