मार्ग दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

0
6

फर्रुखाबाद। नवाबगंज में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना क्षेत्र के गांव वेग निवासी राधेश्याम शौच के लिए खेत की ओर गए थे, तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना सुबह लगभग आठ बजे हुई जब राधेश्याम खेत से सड़क पर आ रहे थे। हादसे की सूचना पर राधेश्याम के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस को सूचित किया। पायलट विकास, राजीव और ईएमटी रजनीश, अंकित एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया।
घायलों में गांव वेग निवासी राधेश्याम और सोना जानकीपुर निवासी बाइक सवार डोरीलाल शामिल थे। सीएचसी पर मौजूद फार्मासिस्ट राजीव कुमार ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here