24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

कुशीनगर में हादसा, ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा कर पलटी बस, 26 घायल

Must read

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास गुरुवार सुबह जयपुर से मधुबनी जा रही एक लग्जरी स्लीपर बस (Luxury Sleeper Bus) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह हादसा गुरुवार सुबह करीब छह बजे हुआ, जिसमें 26 से ज़्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, बस तेज़ रफ़्तार से चल रही थी और बहादुरपुर के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित हो गई। बस इतनी ज़ोर से डिवाइडर से टकराई कि पलट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मदद की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँचे, शीशे तोड़े और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस जल्द ही पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में पहुँचाया।

गंभीर रूप से घायलों में दरभंगा के विजय मिश्रा (55), विजय महतो (45) और उनकी पत्नी बबीता देवी (40), उनकी तीन बेटियां शिवानी (11), अनामिका (9) और आंचला (7) शामिल हैं, जो प्रेम नगर, मधुबनी के रहने वाले हैं। इन्हें एनएचएआई की एंबुलेंस से पडरौना के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया।

तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे अन्य घायल यात्रियों में ओरा मंडल (50), किरण कुमारी (19), बेचन राम (45), रेनू देवी (35), रामकरण (50), चंदन (22), तेतरी देवी (50), विमला कुमारी (18), विजय (20), सौम्या देवी (23), प्रमोद (25), चिंकी कुमारी (17), दुलारी देवी (45), ललन (35), प्रमोद कुमार (16), रवि कुमार (22) शामिल हैं। मुकेश (30), रामदयाल (40), राकेश (28), सूरज कुमार (24) और स्वीटी (13)। मामूली रूप से घायल करीब एक दर्जन यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।

सूचना मिलने पर एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, एसएचओ तरयासुजान धनवीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुँचे। एसडीएम मिश्रा के अनुसार, क्रेन की मदद से तीन घंटे बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article