छतरपुर: मध्य प्रदेश के जाने-माने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का जन्मदिन चार जुलाई यानि शुक्रवार को है। लेकिन उनके जन्मदिन के ख़ुशी के मौके से एक दिन पहले पंडाल में एक बड़ा हादसा हो गया। छतरपुर (Chhatarpur) जिले के जाने-माने बागेश्वर धाम गढ़ा परिसर में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद एक टेंट गिर गया, जिसमे एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से य घायल हो गए। इस घटना के बाद से वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकरी के मुताबिक, बागेश्वर धाम के के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन चार जुलाई यानि शुक्रवार को है और इसी को लेकर हजारों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु जुट रहे है। इसी बीच बागेश्वर धाम गढ़ा परिसर में गुरुवार सुबह तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते बाबा बागेश्वर के भक्त टिन शेड के नीचे खड़े थे। 7 बजे आरती के बाद टीन शेड गिरा तो भगदड़ मच गई और तमाम लोग नीचे गिर गए। इसी दौरान यूपी के बस्ती जिला निवासी राजेश कौशल के ससुर श्यामलाल कौशल की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा इस हादसे में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के दामाद राजेश ने बताया कि वह और परिवार के 6 सदस्य बुधवार की रात को अयोध्या से बागेश्वर धाम पहुंचे थे। गुरुवार सुबह धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे तभी सुबह बारिश के वक्त टिन शेड से निकला लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा इस हादसे में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।