27.2 C
Lucknow
Thursday, September 4, 2025

पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हादसा टला, ओवरलोड ट्रक कार पर पलटी, बच गया परिवार

Must read

पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत-बस्ती हाईवे (Pilibhit-Basti highway) पर आसाम चौराहे के पास एक गेहूं की पुआल से लदा हुआ ट्रक (overloaded truck) एक कार पर अचानक से पलट गया। सौभाग्य से कार में बैठे दंपती और उनका बच्चा कुछ सेकेंड पहले ही कार से बाहर निकले थे। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हालांकि, यह हादसा चार-पांच दिन पहले हुआ था। परिवहन विभाग के अनुसार हादसा ट्रक का ऐक्सल टूटने से हुआ।

जानकरी के मुताबिक, सुनगढ़ी इलाके के आसाम चौराहा के पास जेपी होटल के सामने रात करीब 11 बजे सड़क किनारे कार खड़ी करके दंपती और उनका बच्चा बाहर खड़े हुए थे, तभी पूरनपुर की तरफ से भूंसी से भरा ओवरलोड ट्रक आ रही थी और अचानक असंतुलित होकर कार पर पलट गई। बाहर खड़े होने की वजह से परिवार बाल बाल बच गए। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से भयभीत परिवार वहां से चला गया।

आसाम चौराहा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। कार में सवार परिवार शहर का ही निवासी बताया जा रहा है। कार मालिक की ओर से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। इस हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक पवन पांडेय ने बताया कि यह हादसा चार पांच दिन पूर्व रात में लगभग ग्यारह बजे हुआ था। अभी तक कार स्वामी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article