बहराइच। लखनऊ-बहराइच हाइवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। फखरपुर क्षेत्र के मदन कोठी चौराहा और नारायनपुर पकडिया के बीच गिट्टी लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार चार लोगों को रौंद गया। मौके पर ही दंपत्ति, उनका तीन वर्षीय बेटा और साला की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे खाई में पलट गया जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुही गांव निवासी करण अपनी पत्नी रेनू, तीन वर्षीय बेटे विक्की और साले चंद्र किशोर (35) के साथ बाराबंकी के कोटवाधाम मेला देखने बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही गिट्टी भरी डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ब्रह्मा गौंड ने बताया कि प्राथमिक जांच में कोहरा या चालक को झपकी आने की संभावना जताई जा रही है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





