फर्रुखाबाद। तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी नागेंद्र सिंह (35) रविवार की शाम अपनी ससुराल कच्छियाना मोहल्ला में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात करीब 10 बजे वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह बनपोई गांव के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नागेंद्र सिंह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में नागेंद्र सिंह को तत्काल सीएससी मोहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई प्रदीप सिंह ने बताया कि नागेंद्र सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी जूली और मां ब्रजरानी का रो-रोकर बुरा हाल है। नागेंद्र सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।





