नवाबगंज। थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के हरसिंहपुर निवासी दीपक कुमार (पुत्र नीरज) शनिवार देर रात अचरा के नगला कोला के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर अचरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिश्तेदारी से लौटते समय हुई घटना
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार शनिवार शाम करीब 8 बजे थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव पिलखना स्थित अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी कारणवश वह नगला कोला के पास सड़क किनारे घायल पड़े मिले।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने अचरा चौकी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस चालक दल सिंह व ईएमटी अंकित कुमार की सहायता से घायल दीपक को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार
सीएचसी नवाबगंज में डॉक्टर विशिष्ट कटियार एवं फार्मासिस्ट आलोक कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।





