अमृतपुर फर्रुखाबाद| थाना राजेपुर क्षेत्र के महमदपुर गढ़िया मोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर घायलों को पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। युवकों की हालात गंभीर देखते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहन से घायल सोरन को राम मनोहर लोहिया भिजवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सोरन पुत्र राम लाल को मृत घोषित कर दिया साथी छोटे चौहान पुत्र जगदीश सिंह का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक सोरन सिंह थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान के रहने वाले थे। वह किसी काम से अपनी ससुराल जा रहे थे। वहीं मृतक सोरन के दो पुत्र सत्येंद्र कौशलेंद्र है पत्नी मीना देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हो गई है हलका इंचार्ज श्याम बाबू को भेज कर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here