दो दुकानदार घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
नवाबगंज। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उम्मरपुर में घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। अलीगंज की ओर से आ रहे ट्रक ने सबसे पहले गांव निवासी किशनपाल की परचून व अंडे की दुकान में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किशनपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद ट्रक एक पेड़ को तोड़ता हुआ आगे बढ़ा और कुतुबुद्दीनपुर निवासी अवधेश यादव की मिठाई की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। आगे बढ़ते हुए ट्रक ने दिलीप कुमार की चाट-पकौड़ी की दुकान में घुसकर उम्मरपुर निवासी सुनील कुमार की परचून व सब्जी की दुकान को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान दुकान पर मौजूद सुनील के छोटे भाई रतिराम भी घायल हो गए। वहीं, पास में खड़ी समेलपुर निवासी रामनिवास की मोटरसाइकिल को ट्रक ने कुचल दिया।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस चालक विकास और ईएमटी रजनीश ने घायल किशनपाल को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया, जहां फार्मासिस्ट आलोक कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। घायल रतिराम को निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए भेजा गया।
सड़क जाम, पुलिस से नोकझोंक
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार और एसआई रामसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने नवाबगंज-अलीगंज मार्ग पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा समझाने के बाद करीब 30 मिनट में जाम खुला, हालांकि मार्ग पर लगभग चार घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर एक घर में बंधक बना लिया। हालात बिगड़ते देख क्राइम प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार राय अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस के बीच ट्रक हटाने को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। घटना में एक बिजली का खंभा भी टूट गया।
ग्रामीणों ने ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने और हर्जाना दिलाने की मांग की। सूचना पर नगर पंचायत नवाबगंज के चेयरमैन अनिल कुमार राजपूत भी पहुंचे और लोगों को शांत कराया। करीब चार घंटे बाद पुलिस ने बंधक बनाए गए दो लोगों को छुड़ाकर थाने भेजा। जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here