फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां थाना कादरीगेट निवासी नितिन को एक अज्ञात कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन 12 जनवरी को शाम करीब 3 बजकर 39 मिनट पर कचहरी से अपनी मोटरसाइकिल द्वारा घर लौट रहा था। जैसे ही वह सीतापुर अस्पताल गेट के सामने पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नितिन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में नितिन के दाहिने पैर की दो अंगुलियां टूट गईं, वहीं घुटने से लेकर जांघ तक गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि कार और चालक की पहचान की जा सके। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है।





