19 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

हरसिंहपुर गोवा रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आया युवक, एक पैर कटा

Must read

फर्रुखाबाद। जिले में सोमवार देर रात एक हृदयविदारक रेल हादसा सामने आया, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। हरसिंहपुर गोवा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस भीषण दुर्घटना में युवक का एक पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक गंभीर अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर मऊ दरवाजा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के दौरान बताया कि युवक का एक पैर पूरी तरह कट चुका था और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसके शरीर में खून की भारी कमी हो गई है।
चिकित्सकों के अनुसार युवक की जान बचाने के लिए खून चढ़ाया जा रहा है और उसे गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। घायल युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
उधर, पुलिस ने युवक को अज्ञात के रूप में दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों, रेलवे स्टाफ और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आया या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक की हालत को देखते हुए चिकित्सक हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article