मोहम्मदाबादl इटावा बरेली हाईवे पर स्थित संतोषपुर गांव के निकट गुप्ता ईट भट्टा के निकट बीती रात अज्ञात युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही कुचलकर कर दर्दनांक मौत हो गई।
घना कोहरा होने के कारण मृत पड़े युवक के ऊपर से कई वाहन निकल जाने के कारण वह बुरी तरह कुचल गया। मृतक के पास से पुलिस को उसकी काली पैंट आसमानी स्वेटर तथा काली बेल्ट मिली।
26 दिसंबर को सुबह 4:00 बजे मदनपुर निवासी कश्मीर के पुत्र बब्लू ने मृतक की बेहद खराब स्थिति में युवक को सड़क पर पड़े देखा। तो घटना की सूचना मदनपुर चौकी को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क पर क्षति विक्षित पड़े शव को गीलिप्स पहनकर उसे इकट्ठा किया गया। उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया शव के पहचान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पहचान करने के लिए डीएनए सेंपलिंग भी कराई जाएगी। जिससे मृतक युवक की पहचान हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here