नवाबगंज|  थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने 8 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नवाबगंज भेजा गया है।

यह घटना नवाबगंज नगर मुख्य बाजार मार्ग पर बैंक के पास हुई। बधौना गांव निवासी 8 वर्षीय अनुराग अपनी मां मंजू के साथ एक जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने आया था। अचरा तिराहा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से बच्चे के ऊपर रिक्शे का पहिया चढ़ा दिया।

हादसे के बाद आसपास के दुकानदारों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा को थाने में खड़ा करा दिया है। घायल बच्चे को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here