मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद।  इटावा बरेली हाईवे पर बीती रात एक सड़क हादसे में होटल बैटर सोनू (32) की मौत हो गई। वनपोई के पास पैदल जा रहे सोनू को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और डायल 108 मौके पर पहुंचीं।
सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को दी गई।
मृतक सोनू जनपद हरदोई के हरपाल पुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांडे पुरवा का निवासी था। वह रोहिला चौराहे स्थित काका होटल में बैटर का काम करता था और लगभग एक माह से वहां कार्यरत था।
घटना से पहले, सोनू शाम आठ बजे गमा देवी होटल पर अपने ताऊ तेज राम से मिलने गया था। रात लगभग 2 बजे वह पैदल अपने चाचा हिमांशु से मिलने स्वाती ढाबा, गैसिंग पुर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सोनू अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था, जिनमें शीतल (30), नीलेश (28) और रितुराज (22) शामिल हैं। उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है। मृतक के पिता विजय शंकर और भाई भी होटल में बैटर का काम करते हैं। उप निरीक्षक अखिलेश कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here