बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, युवक गंभीर रूप से घायल

0
27

फर्रुखाबाद| बढ़पुर विकासखंड क्षेत्र में शुक्रवार को इटावा-बरेली हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें उजरामऊ गांव निवासी युवक बादल पुत्र रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बादल अपनी बाइक से तुषार स्थित आश्रम में बाबा जी को आटा देने जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस कर्मियों की सहायता से घायल युवक बादल को गंभीर अवस्था में डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि युवक के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है, हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।घायल के भाई गुड्डू ने बताया कि बादल रोज की तरह आश्रम के लिए सामान लेकर जा रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया। परिजनों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और सड़क किनारे खाई व खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा बैरियर लगाने की मांग की है।अस्पताल में बादल का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here