फर्रुखाबाद। गुरुवार को दोपहर करीब 12:09 बजे एक दर्दनाक रेल हादसा उस समय हो गया जब कानपुर से फतेहगढ़ आ रही गाड़ी संख्या 15083 (उत्सर्ग एक्सप्रेस) की चपेट में एक व्यक्ति आ गया। यह घटना नगला पजामा स्थित गुमटी नंबर 144/B-2 के पास हुई, जहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में घायल युवक की पहचान मनोज (उम्र लगभग 40 वर्ष) निवासी साहिबगंज, थाना अल्लाहगंज, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मनोज अपने रिश्तेदार कुंदन नगला, थाना कमालगंज में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक राहुल कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस द्वारा घायल को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से लोहिया अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया। साथ ही परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक रेलवे ट्रैक के पास किसी काम से जा रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति को शीघ्र नियंत्रित कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और मामले की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है।





