फर्रुखाबादl नवाबगंज में बुधवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा डबौआ मोड़ के पास हुआ, जब सभी यात्री शादी समारोह से लौट रहे थे। आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नवाबगंज में भर्ती कराया गया।घायलों में अमित कुमार पुत्र किशन पाल, सुमन पत्नी रावेंद्र गांव शेखपुर, थाना बेवर, जनपद मैनपुरी और सरजू सिंह पुत्र चंद किशोर गांव जगतपुर, थाना छिबरामऊ शामिल हैं। ये सभी सर्वेश के बेटे की शादी में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।दूसरी बाइक पर महेश पुत्र रामेश्वर दयाल और दीपक पुत्र महेश, जो कोकापुर से चिलसरा जा रहे थे, सवार थे।घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस चालक दल के सदस्य सिंह और विकास तथा ईएमटी अंकित कुमार और सौरभ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है और उनकी हालत स्थिर है। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि तेज रफ्तार और सड़क पर अनियंत्रित ड्राइविंग इस हादसे का मुख्य कारण हो सकता है।




