तेज रफ्तार कंटेनर ने एंबुलेंस में मारी जोरदार टक्कर, चालक घायल

0
10

फर्रुखाबाद। इटावा बरेली हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस चालक सत्येंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, घायल सत्येंद्र यादव एक निजी एंबुलेंस चलाते हैं। मंगलवार रात लगभग 11 बजे वह अपनी एंबुलेंस से गांव महमदपुर गढ़िया से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे थे। तभी समृद्धि कोल्ड स्टोरेज के पास हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल चालक को तत्काल इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जयसिंह ने उनका इलाज शुरू किया। बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे उनके ममेरे भाई अनमोल ने बताया कि हादसा अचानक हुई तेज टक्कर के कारण हुआ है, जिससे सभी लोग दहशत में हैं।

इधर, पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त एंबुलेंस तथा घटनास्थल की जांच की। कंटेनर चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर अस्पताल में घायल चालक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here