अमृतपुर फर्रुखाबाद| राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-730C पर रामगंगा नदी के स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी सेतु पर बीती रात करीब 10:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। पुल पर बने गड्ढे की वजह से एक भारी वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ लगभग 25 फीट गहरी नदी में समा गया।सूचना मिलते ही अल्हागंज पुलिस मौके पर पहुँची और पास के गाँव से नाव चालक को बुलाया गया। सीमित रोशनी व साधनों के अभाव बावजूद नाविक ने नदी में रस्सी व बाँस की मदद से वाहन का पता लगाने की कोशिश की।नाव चालक ने बताया कि लगभग 10 फीट की गहराई पर कोई बड़ा वाहन नदी में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा है। देर रात अंधेरा अधिक होने और मौके पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध न होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार की गई मरम्मत अधूरी और औपचारिक रही, जिससे पुल पर बने जानलेवा गड्ढे फिर उजागर हो गए। यही लापरवाही मंगलवार रात हुए बड़े हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।हादसे के बाद देर रात तक नदी में गिरे वाहन की पहचान, उसका नंबर अथवा उसमें कितने लोग सवार थे, इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी। हालांकि किसी तरह से चालक ने अपनी जान बचा ली पूछताछ के दौरान ट्रक चालक राजपाल पुत्र नेकसे निवासी रुस्तमपुर मुरादाबाद ने बताया कि वह गुलरिया बदायूं से गन्ने को भरकर रूपापुर फैक्ट्री चीनी मिल जा रहा था इस दौरान अचानक गड्ढे में टायर बढ़ने से स्टेरिंग फेल हो गई और रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक गहरे पानी में समा गया और उसने अपनी जान पानी में तैर कर बचा ली।






