दर्दनाक सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत, गांव में मातम का माहौल

0
34

रायबरेली| सोमवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मंगलवार सुबह दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है और गांवों में मातम का माहौल फैला हुआ है।
घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज–डलमऊ राजमार्ग पर चौदह मील के पास सोमवार शाम करीब छह बजे हुई। सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) अपने परिवार के साथ रायबरेली में निमंत्रण में शामिल होकर पत्नी शाहीन (30), बेटी अरीबा (10) और बेटे अरसम (4) के साथ बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले आशिक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
उसी समय पूरे बांके मजरे खड़गपुर कुर्मियाना के निवासी राजकुमार (35) भी अपने दोस्त के साथ बाइक से रायबरेली से घर लौट रहे थे, जिन्हें ट्रक ने आगे बढ़ते हुए रौंद दिया। हादसे में आशिक और उसका चार वर्षीय बेटा अरसम मौके पर ही दम तोड़ गए।
मंगलवार सुबह इलाज के दौरान आशिक की पत्नी शाहीन और दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार की भी मौत हो गई। लगातार हो रही मौतों से दोनों गांवों में कोहराम मच गया है। सरायं दिलावर गांव में पति-पत्नी और बेटे की मौत से सन्नाटा पसरा है, जबकि परिजन बेहोश होकर रो रहे हैं।
भयावह हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here