कोंच| कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरी मां-बेटियों की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।
घटना के बाद तीनों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 27 वर्षीय आरती और उसकी सात वर्षीय बेटी पीहू को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बेटी दृष्टि, जिसकी हालत बेहद नाज़ुक थी, को झांसी रेफर किया गया। हालांकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दृष्टि ने भी दम तोड़ दिया।
मृतका आरती गांव निवासी देवेंद्र कुमार की पत्नी थी। बताया जाता है कि देवेंद्र बाहर रहता है और आरती बेटियों के साथ घर पर रहती थी। सोमवार सुबह किसी बात पर परिजनों से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद उसने यह चरम कदम उठा लिया। घटना से परिवार और पड़ोस में दहशत और शोक का माहौल फैल गया है।
मोहल्ले के लोगों के अनुसार परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे आरती मानसिक तनाव में रहती थी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से घर में कलह बढ़ गई थी और कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी हो जाती थी। इसी तनाव ने संभवतः उसे आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर किया।
मामले की जानकारी मिलते ही सीओ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। गांव में शोक की लहर है, क्योंकि घटना वाले दिन ही मृतका के देवर का मंडप लगा था, जिसकी सभी तैयारियां इस हादसे के बाद ठप हो गईं। गांव में एक साथ तीन मौतों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।




