मसेनी चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, डीसीएम की टक्कर से दो युवक गंभीर घायल

0
19

फर्रुखाबाद| शहर के कादरी गेट थाना क्षेत्र स्थित मसेनी चौराहे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार रात करीब 12:30 बजे की है, जब इटावा–बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही एक डीसीएम ने सामने से जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे।

जानकारी के अनुसार, राजेपुर थाना क्षेत्र के शेराखार निवासी कौशलेन्द्र पुत्र चंद्र प्रकाश अपनी ताई को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए निकले थे। उनके साथ उनकी ताई का बेटा कल्लू भी मौजूद था। दोनों युवक जैसे ही मसेनी चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज गति से आती डीसीएम अनियंत्रित होकर उनके बाइक में भिड़ गई। हादसे में कौशलेन्द्र का पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि कल्लू को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति चिंता जनक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम न होने से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और डीसीएम चालक की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here