संदिग्ध हालात में दंपति और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, कमरे में अंदर से बंद मिले पांचों के शव

0
7

श्रावस्ती| इकौना क्षेत्र के कैलाशपुर स्थित लियाकतपुरवा गांव में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति और उनके तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। परिवार के लोग सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर चिंतित हुए। जब चचेरे भाई ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए—पत्नी शाहनाज और तीनों बच्चे तबस्सुम (6 वर्ष), गुलनाज (4 वर्ष) और मोईन (डेढ़ वर्ष) बिस्तर पर मृत पड़े थे, जबकि पति रोजअली का शव छत के पंखे से लटक रहा था।

परिवार मूल रूप से रोज़गार के लिए मुंबई में रह रहा था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था। बीती रात पूरा परिवार किसी रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा था और देर रात कमरे में सो गया। सुबह रोजअली की मां, बहन और छोटे भाई ने दरवाजा खुलते न देख संदेह जताया। कमरे के अंदर से बंद होने पर चचेरे भाई ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद यह भयावह दृश्य सामने आया।

घटना की सूचना मिलते ही इकौना थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र कर रही है। शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गांव में मातम पसरा है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here