लकड़ी लदी पिकअप से हुई टक्कर, तालकटोरा थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। राजधानी में सोमवार देर रात आलमनगर पुल पर कार और लकड़ी से भरी एक पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर में कार के आगे बैठी एक युवती और पीछे बैठे एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अन्य दो यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही लकड़ी लदी पिकअप से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पिकअप और कार दोनों को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है।
प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक की आशंका जताई जा रही है।






