लखनऊ: सरकारी कामो पर अधिकतर आदमी भरोसा करता है लेकिन जब सरकारी काम काज अपनी जिम्मेदारी न उठा सके तो आदमी किसपे भरोसा करे। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) से मामला सामने आ रहा है कि यहां से LDA से करीब 21 हजार फाइलें गायब हो गई हैं।
ये सभी फाइलें एक निजी कंपनी को डिजिटल सेवाओं के लिए दी गई थीं लेकिन डेटा सेव के बाद कंपनी ने फाइलें अभी तक वापस नहीं लौटाईं है। बाद में जब इसका मिलान किया गया तो भारी गैप दिखाई दिया है। फाइलें गायब होने की वजह से सैकड़ों लोगों का काम रुका हुआ है और इनकी गलतियों की वजह से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।
सूत्रों की मानें तो एलडीए में करीब 21 हजार फाइल गायब हैं। इनमे से सभी फाइलें राइटर कंपनी को स्कैनिंग के लिए फाइल दी थी लेकिन कंपनी ने स्कैन करके जब फाइलें वापिस की तो उसमे से 21 हजार फाइलें गायब थी। इसे लेकर LDA अधिकारियों ने खानापूर्ति के लिए कंपनी पर एफआईआर दर्ज करवा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसमें कई गंभीर मामलों से जुड़ीं फाइलें थीं और इनके पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला पा रहा है।