गाजीपुर: पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को विधायक Abbas Ansari को व्यापारी की जमीन जबरन हड़पने के मामले में Ghazipur CJM Court में पेश किया गया। यह मामला वर्ष 2023 से लंबित है, जिसमें व्यापारी अबू फखर खान ने गंभीर आरोप लगाए थे।
व्यापारी नेता अबू फखर खान ने 12 अगस्त 2023 को सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर के अनुसार वर्ष 2012 में मुख्तार अंसारी जेल में बंद थे। आरोप है कि उन्होंने अबू फखर खान को लखनऊ जेल बुलाया और उनकी रौजा स्थित जमीन को अपने परिजनों के नाम रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव बनाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि लगातार धमकियों और जान के खतरे के चलते उन्होंने मजबूरी में जमीन की रजिस्ट्री अब्बास अंसारी के नाम कर दी।
इस मामले में न केवल मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी का नाम शामिल है, बल्कि मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी, अब्बास के साले आतिफ रजा, अनवर शहजाद और अंसारी परिवार के करीबी अफरोज को भी आरोपी बनाया गया है। व्यापारी का आरोप है कि पूरे परिवार ने मिलकर दबाव और धमकी के जरिए जमीन पर कब्जा किया।
सोमवार को सीजेएम कोर्ट में अब्बास अंसारी की पेशी हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारीख 24 सितंबर तय की है। वहीं इस मामले को लेकर गाजीपुर में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ हाल के वर्षों में लगातार जमीन कब्जाने और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज हुए हैं। योगी सरकार आने के बाद से प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है। इस ताजा मामले ने एक बार फिर अंसारी परिवार को सुर्खियों में ला दिया है।