सरकारी आदेशों के बावजूद नहीं रुका अवैध निर्माण, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर

0
18

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के निसाई कस्बे में बंटवारे की संपत्ति पर दबंगों का कब्जा जारी, प्रशासन की कार्यवाही पर उठे सवाल

फर्रुखाबाद। जनपद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कस्बा निसाई में बंटवारे की संपत्ति पर अवैध निर्माण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक आदेशों और अदालती स्थगनादेश के बावजूद भी दबंगों द्वारा निर्माण कार्य जारी रखे जाने से कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सख्ती पर सवाल उठने लगे हैं।
मामला लाला राम पुत्र स्वर्गीय गंगाराम कठेरिया निवासी भोलेपुर और भगवान दास रस्तोगी के बीच का बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया गया कि बंटवारे के बाद लाला राम के हिस्से में आई भूमि पर भी भगवान दास ने खाई खुदवाकर और निर्माण कार्य कराकर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
पीड़ित लाला राम ने इस संबंध में कई बार सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की। यहां तक कि उनके पक्ष में स्थगनादेश भी जारी हुआ, मगर दबंग पक्ष ने आदेशों की पूरी तरह अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा।
लाला राम ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी की, जिस पर मौके पर जांच और रोक लगाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि, कुछ दिनों तक कार्य रुकने के बाद निर्माण दोबारा शुरू करा दिया गया।
पीड़ित का आरोप है कि दबंगों की मनमानी के चलते उसकी संपत्ति का भारी नुकसान हो रहा है। वह कचहरी और थानों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भगवान दास प्रशासनिक आदेशों और कानून की पूरी तरह से अवहेलना कर रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।
लाला राम ने कहा —
> “सरकारी आदेशों और स्थगनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अगर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो मेरी संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो जाएगी।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में जब अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर लौट जाते हैं, तो दबंगों के हौसले और बढ़ जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण रुकवाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here