उरई में होगा विशाल दंगल, पांच राज्यों के नामी पहलवान देंगे चुनौती

0
28

जय महावीर समिति के तत्वावधान में 2-3 सितम्बर को होगा आयोजन

उरई,जालौन। श्री घटियावाले महावीर पाठकपुरा उरई में रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित हुई। इसमें बताया गया कि जय महावीर समिति के तत्वावधान में 2 व 3 सितम्बर को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। पिछले 50 वर्षों से यह आयोजन लगातार होता आ रहा है। इस बार भी देश के पांच राज्यों के नामी पहलवान दांव-पेंच दिखाने के लिए आ रहे हैं।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से नामी गिरामी पहलवान शिरकत करेंगे। इस बार फ्री-स्टाइल कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहेगी। महिला पहलवानों की भागीदारी पर भी वार्ता चल रही है, सहमति बनने की पूरी संभावना है।
2 सितम्बर को दंगल का शुभारंभ सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा करेंगे। वहीं 3 सितम्बर को समापन भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंशी तथा नगर पालिका उरई अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी के हाथों होगा। विशेष अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार को आमंत्रित किया गया है।
प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष सुशील अवस्थी एडवोकेट, प्रबंधक नीरज पाठक, कोषाध्यक्ष संजय व्यास, मंत्री प्रमोद त्रिपाठी, प्रदीप दीक्षित, जितेन्द्र त्रिपाठी, गिरीश अवस्थी, धीरज बुधौलिया, इस्लाम मंसूरी, सचिन बाथम, चिट्टू बाथम, गोल्डन पाराशर, संजय पाठक, हरकिशोर गुप्ता (रिप्पू भैया), दीपेन्द्र सेंगर, राघवेन्द्र दीक्षित नवादा व शैलेन्द्र सोनी (सभासद) मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here