अब डिजिटल स्क्रीन पर होगी फायरिंग ट्रेनिंग

0
8

प्रयागराज से लखनऊ तक 7 कमिश्नरेट में लगेंगे आधुनिक वेपन सिम्युलेटर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस अब पारंपरिक फायरिंग रेंज की जगह डिजिटल फायरिंग सिम्युलेटर से अपने जवानों को प्रशिक्षित करेगी।
यह पहल पुलिस प्रशिक्षण को आधुनिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।
पहले चरण में यह व्यवस्था लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद और नोएडा में लागू की जाएगी।
इन डिजिटल सिम्युलेटरों के जरिए पुलिसकर्मी वर्चुअल स्क्रीन पर 3D मोड में फायरिंग और लक्ष्यभेदी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे गोलीबारी की वास्तविक स्थिति का अभ्यास किया जा सकेगा और सुरक्षा जोखिम भी नहीं रहेगा।
इन सिम्युलेटरों में रीयल-टाइम स्कोरिंग सिस्टम और खतरे के समय निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने वाले फीचर शामिल होंगे।
डीजीपी मुख्यालय के अनुसार, यह तकनीक पुलिस को “स्मार्ट, संवेदनशील और सटीक” बनाएगी।
इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को भी फायरिंग और हथियार संचालन का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here