आजम खां नाराज: जेल में कंबल न मिलने पर विवाद, दूसरी जेल में शिफ्टिंग पर कोर्ट का फैसला बाकी

0
10

रामपुर| पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा काट रहे सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल में रहने की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विवाद बढ़ गया है। सोमवार रात दोनों ने घर से कंबल मंगाए, लेकिन जेल नियमों के तहत बी कैटेगरी जेल होने के कारण प्रशासन ने कंबल स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इससे आजम खां नाराज हो गए। जेल अधीक्षक राजेश यादव के अनुसार, परिवार कंबल लेकर पहुंचा था, लेकिन जेल नियमों में इसकी अनुमति नहीं है।

आजम खां फिलहाल बैरक नंबर एक में बंद हैं और उन्हें जेल में बना खाना ही दिया जा रहा है। जेल सूत्रों के अनुसार, घर के कंबलों की मांग पर मना किए जाने के दौरान आजम ने स्टाफ से नाराजगी जताई। सोमवार को उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उन्हें और उनके बेटे को ए कैटेगरी की जेल में रखा जाए और सुरक्षा कारणों से रात में किसी अन्य जेल में शिफ्ट न किया जाए।

रामपुर जेल प्रशासन ने मामले में अदालत को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें बताया गया है कि रामपुर जेल में राजनीतिक कैदियों के लिए उच्च सुरक्षा मानकों वाली बैरक उपलब्ध नहीं है। साथ ही जेल में ए कैटेगरी की सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं। रिपोर्ट में सुरक्षा का हवाला देते हुए दोनों बंदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की गई है। अब निर्णय कोर्ट को लेना है कि आजम और अब्दुल्ला रामपुर जेल में ही रहेंगे या दूसरी जेल भेजे जाएंगे।

मंगलवार को आजम और अब्दुल्ला से उनका बेटा अदीब आजम और बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह मटू मिलने पहुंचे। अदीब ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने उन्हें पिता से मिलने में बाधा डाली। मामले पर अदालत के अगले आदेश का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here