आज़म खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश, शत्रु संपत्ति केस में अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को

0
42

रामपुर| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान शुक्रवार को शत्रु संपत्ति मामले में अदालत में पेश हुए। उन्हें सीतापुर जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए MP-MLA कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान उनके अधिवक्ता ने केस में लगाई गई धाराओं – 420, 468 और 471 – पर बहस की। बचाव पक्ष का कहना है कि इन धाराओं को जोड़ना न्यायोचित नहीं है।
लंबी दलीलों के बाद अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी और अगली तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की।
गौरतलब है कि यह केस आज़म खान की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस पर आने वाला फैसला उनके राजनीतिक भविष्य को गहराई से प्रभावित कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here