पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

0
41

– बच्चों में बढ़ेगा ज्ञान और संस्कार का समन्वय : मनोज अग्रवाल
– एआई पर सीमित निर्भरता और महादेवी वर्मा जैसी विभूतियों से प्रेरणा लें — बीएसए अनुपम अवस्थी

फर्रुखाबाद।
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, फर्रुखाबाद के तत्वावधान में रविवार को टी.एस.के.के. पब्लिक स्कूल, नारायणपुर में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पूर्व एमएलसी श्री मनोज अग्रवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनुपम अवस्थी एवं अध्यक्षता डॉ. प्रभात अवस्थी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर जनपद स्तर के प्राथमिक और जूनियर वर्ग के कुल 54 विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने बच्चों को मोबाइल का उपयोग शिक्षा के साधन के रूप में करने की प्रेरणा दी और कहा कि “तकनीक तभी उपयोगी है जब वह ज्ञान और अनुशासन दोनों का माध्यम बने।”
वहीं, बीएसए अनुपम अवस्थी ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सीमित प्रयोग करने की सलाह दी और फर्रुखाबाद की महान विभूतियों महादेवी वर्मा जैसी हस्तियों से प्रेरणा लेने को कहा।
डॉ. प्रभात अवस्थी ने माता-पिता से बच्चों को संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बनाने की अपील की।
अतिथियों को डॉ. मुकेश सिंह राठौर, देव कुमार शर्मा और मुन्ना लाल तिवारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण सहित लगभग दो सौ से अधिक विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन देवेश नारायण अवस्थी, उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, फर्रुखाबाद ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here