अयोध्या| जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुढा कल्याणपुर चकडुहिया गांव में शुक्रवार को मामा-भांजे सहित तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। गांव के प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नफीस ने बताया कि गांव निवासी मोहम्मद तफसीर उर्फ छोटू के घर उनके जीजा अल्ताफ (22) पुत्र अब्बास, निवासी गौहानी हैदरगंज, अपनी पत्नी और सात माह के बेटे अल्तमस के साथ बुधवार को आए थे।
बताया गया कि बुधवार रात भोजन करने के बाद सभी लोग तख्त पर सो गए थे। गुरुवार सुबह करीब चार बजे अचानक अल्ताफ और तफसीर की तबीयत बिगड़ने लगी, जबकि अल्तमस पहले से ही बीमार था। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान तफसीर की मौत हो गई। अल्ताफ की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर किया गया, लेकिन वहां भी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, अल्तमस को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। तीनों मौतों की खबर से गांव में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह फूड प्वाइजनिंग या किसी जहरीले जंतु के काटने का मामला हो सकता है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है।