फर्रुखाबाद। नगर की पाश कॉलोनी कही जाने वाली आवास विकास कॉलोनी इन दोनों गंदगी और जल भराव से जूझ रही है। नाला जाम है इस कारण सड़क पर पानी अक्सर भर जाता है क्षेत्रीय निवासियों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता ।वहीं छोटे-छोटे बच्चे इस बदलते मौसम में गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है । क्षय ऐसे में उनमें रोग फैलने की संभावनाएं बढ़ रही हैं।
आवास विकास कॉलोनी का सेक्टर नंबर 1 जिसमें नाला जाम होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर चल रहा है और सड़कों पर पानी भर गया है नगर पालिका से कई बार शिकायत की गई लेकिन बालिका बेखबर बनी हुई है मासूम बच्चे स्कूल जाने के लिए इधर से निकलते हैं यहां पर लगे नल की सफाई भी नहीं हो पा रही है ।तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने आवास विकास में अधिकरण अभियान चलाया था तभी नाला साफ किया गया था इसके बाद से अब तक नाला साफ नहीं हुआ है और ना ही इधर किसी में मुड़कर देखा है जिस कारण से आवास विकास कॉलोनी इन दोनों जल भराव का मुख्य केंद्र बनी हुई है क्षेत्रीय निवासियों ने नाला साफ करने और जल भराव को समाप्त करने की मांग नगर पालिका से की है।




