आवास विकास लोहिया मूर्ति के पास डंपर की टक्कर से पेड़ गिरा, राहगीरों की जान पर बन आई

0
40

farrukhabad| आवास विकास लोहिया मूर्ति स्थल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित डंपर ने सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरा पेड़ सड़क पर आ गिरा, जिससे वहां मौजूद राहगीरों की जान पर बन आई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार में आ रहा डंपर मुड़ते समय अनियंत्रित हो गया और उसने सीधे सड़क किनारे लगे पुराने नीम के पेड़ को टक्कर मार दी। पेड़ का हिस्सा एक तरफ से जड़ से उखड़ गया और दूसरी तरफ लटक गया, जिससे वहाँ चल रहे दोपहिया और पैदल राहगीरों में हड़कंप मच गया।
गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति पेड़ के ठीक नीचे नहीं था, वरना कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से काफी देर तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा। ट्रैफिक बाधित होने लगा और स्थानीय लोगों ने मिलकर रास्ता साफ करने का प्रयास किया।
स्थानीय दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर निगम को फोन कर तुरंत पेड़ हटाने और डंपर चालक पर कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि विकास लोहिया मूर्ति क्षेत्र पर पहले भी कई बार तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके, न तो गति नियंत्रण के उपाय किए गए हैं, और न ही भारी वाहनों के आवागमन पर रोक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here