यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। आवास विकास कॉलोनी स्थित लोहिया अस्पताल के गेट पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार को जमकर विवाद हो गया। पथराव की घटना के दौरान एक गर्भवती महिला घायल हो गई। घटना के बाद घायल महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर विपक्षी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लोहिया अस्पताल के गेट पर आदर्श प्रेरणा कैंटीन का संचालन गुंजन, पत्नी कुलदीप, द्वारा किया जाता है। गुंजन की कैंटीन के सामने रूबी की चाय की दुकान हुआ करती थी, जिसे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कुछ दिनों पहले हटा दिया गया था। सोमवार को रूबी ने फिर से अपनी दुकान लगाने की कोशिश की, जिसका गुंजन और उनके पति कुलदीप ने विरोध किया।
इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही बढ़कर पथराव में बदल गया। इस दौरान गुंजन, जो गर्भवती हैं, घायल हो गईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए गुंजन ने तुरंत पुलिस चौकी पहुंचकर रूबी और उसके भाई अमित के खिलाफ तहरीर दी है और उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हिंसा और पथराव किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोग भी इस विवाद से काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि लोहिया अस्पताल के गेट पर इस तरह के विवादों से मरीजों और उनके परिवारजनों को परेशानी होती है। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस तरह के विवादों को जल्द से जल्द सुलझाया जाए ताकि इलाके में शांति बनी रहे।