मोहम्मदाबादl थाना क्षेत्र के मुडगांव गांव में एक 29 वर्षीय महिला ने बीती रात अपने घर के आंगन में नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान अजय बाथम की पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है।
यह घटना सुबह करीब 3 बजे तब सामने आई जब उनकी डेढ़ साल की बेटी बिट्टू के रोने की आवाज सुनकर पति अजय बाथम की नींद खुली। उन्होंने राधा को चारपाई पर नहीं पाया और बाहर देखने पर उन्हें नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया।
अजय बाथम ने तुरंत डायल 112 और कोतवाली प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलने पर अपराध निरीक्षक यतेंद्र सिंह सोलंकी और उप निरीक्षक अनुज कुमार मौके पर पहुंचे।
मृतका राधा देवी की शादी 11 साल पहले हरदोई जिले के नूनार गांव में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें 7 वर्षीय अनन्या, 4 वर्षीय आदित्य और डेढ़ वर्षीय बिट्टू शामिल हैं। परिजन मृतका के बड़े भाई के आने का इंतजार कर रहे थे, जिसके कारण शव को उठाने और कानूनी कार्यवाही में देरी हुई।
अपराध निरीक्षक के समझाने के बाद, पंचनामा की कार्यवाही पूरी की गई। इसके उपरांत, उप निरीक्षक अजय कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति अजय बाथम मजदूरी और खेती का काम करते हैं।





