पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धनियां हुसैनपुर मसमुले निवासी सकील मंसूरी की 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी शिवानी ने बीती रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची डायल 112 की सूचना पर डीएसपी अजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, तथा मदन पुर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच नमूने लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रात्रि में ही मोर्चरी भिजवाया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवानी अपनी मां शरीफन के साथ घर पर अकेली थी तभी रात्रि लगभग 11 बजे गांव का ही ……………. लड़का छत के सहारे घर में कूदा था, मृतक की मां शिकायत करने के लिए लड़के के घर गई थी उसी वक्त किशोरी ने शर्मिंदगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका के पिता ट्रैक ड्राइवर है तथा मृतिका का भाई साजिद दिल्ली में नौकरी करता है व एक भाई फ़ैयाद हैदराबाद में नौकरी करता है। मृतिका पांच बहनों में सबसे छोटी थी वाकी बहनों की शादी हो गई।
माता शरीफन का रो रो कर बुरा हाल।
परिजनों ने अभी कोतवाली में कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया।




