33.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

आश्वस्ति’ बना साहित्यिक उत्सव की सांस्कृतिक शाम

Must read

– उत्तर प्रदेश साहित्य सभा का स्थापना दिवस समारोह

लखनऊ: Lucknow में मंगलवार को उत्तर प्रदेश साहित्य सभा का स्थापना दिवस समारोह ‘आश्वस्ति’ (Aashwasthi) साहित्य प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और देशभर से पधारे ख्यातिप्राप्त कवियों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में नगर की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं और उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और ऊंचाई दी।

समारोह की मुख्य आकर्षण रही कवि संध्या, जिसमें देश के प्रतिष्ठित कवियों डॉ. शिव ओम अंबर, डॉ. सुधांशु मोहन, डॉ. विष्णु सक्सेना, बलराम श्रीवास्तव, राजीव राज, राजेंद्र प्रियांशु और डॉ. सोनरूपा विशाल ने अपनी ओजपूर्ण, भावनात्मक और प्रेरणादायक रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, ई. अवनीश सिंह पटेल, लोकप्रिय कवि सर्वेश अस्थाना, मुकेश सिंह, अनिल अग्रवाल, पार्षद अरुण कुमार राय, राम कुमार वर्मा और सुनील शंखधर सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

‘आश्वस्ति’ समारोह न केवल साहित्यिक उत्सव बना, बल्कि यह एक ऐसी सांस्कृतिक शाम बन गई, जहां कविता, विचार और सामाजिक संवाद ने एक सुंदर संगम रचा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article