शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रेलर और पहले गाने के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ (Aashiqon Ki Colony) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने में शाहिद कपूर और दिशा पाटनी की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, लेकिन चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र शाहिद का जबरदस्त डांस बन गया है।
गाने में जहां दिशा पाटनी हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हैं, वहीं शाहिद कपूर अपने एनर्जेटिक मूव्स और मूनवॉक से फैंस का दिल जीतते दिख रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स इस गाने को दिशा से ज्यादा शाहिद के लिए देखने की बात कह रहे हैं।
जावेद अली और मधुबंती बागची की आवाज में सजे इस गाने को गुलजार के बोल और विशाल भारद्वाज का संगीत मिला है। कई नेटिजेंस ने कमेंट करते हुए कहा कि गुलजार के शब्दों और जावेद अली की आवाज ने गाने को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। खासतौर पर शाहिद के डांस स्टेप्स को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “इस गाने को दिशा पाटनी से ज्यादा शाहिद कपूर के लिए देखा जाना चाहिए।” वहीं कई लोगों का कहना है कि शाहिद को इस तरह के डांस-ओरिएंटेड और म्यूजिकल रोल्स ज्यादा करने चाहिए, क्योंकि इस अंदाज में वह पूरी तरह फिट बैठते हैं।
हालांकि, हर किसी को यह गाना पसंद आए, ऐसा भी नहीं है। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है, जिसने ‘आशिकों की कॉलोनी’ को निराशाजनक और उबाऊ बताया है। कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि वे पूरा गाना देख भी नहीं पाए और बार-बार आगे बढ़ाते रहे।
एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बहुत बुरा… अगर दिशा पाटनी और इस उबाऊ आइटम सॉन्ग को फिल्म से हटा दिया जाए तो शायद फिल्म बेहतर हो जाए।” वहीं एक अन्य ने कहा, “मैं ‘ओ रोमियो’ को लेकर काफी एक्साइटेड था, लेकिन अब तक जो देखा है, वो निराश करता है।”
यहां तक कि गुलजार जैसे दिग्गज गीतकार को भी आलोचना का सामना करना पड़ा। एक नेटिजन ने लिखा, “आज पहली बार गुलजार साहब का इतना कमजोर लिखा हुआ गाना सुना।” इस तरह की प्रतिक्रियाओं ने गाने को लेकर बहस और तेज कर दी है।
कुल मिलाकर, ‘आशिकों की कॉलोनी’ ने दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया है—एक तरफ शाहिद कपूर के डांस और स्क्रीन प्रेजेंस के फैंस हैं, तो दूसरी ओर गाने की थीम और ट्रीटमेंट से नाखुश दर्शक। लेकिन इतना तय है कि गाने ने फिल्म को लेकर चर्चा जरूर बढ़ा दी है।
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ रोमियो’ एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि 13 फरवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।
BAFTA 2026 नॉमिनेशन का ऐलान: लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म का दबदबा, भारतीय फिल्म ‘बूंग’ ने रचा इतिहास
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) ने इस साल के प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है और इस बार की लिस्ट कई मायनों में खास मानी जा रही है। हॉलीवुड के बड़े सितारों से लेकर भारतीय सिनेमा तक, नामांकनों में ग्लोबल सिनेमा की मजबूत मौजूदगी देखने को मिल रही है। इस साल सबसे ज्यादा चर्चा लियोनार्डो डिकैप्रियो, माइकल बी जॉर्डन और टिमोथी चालमेट की फिल्मों को लेकर हो रही है।
सबसे ज्यादा 14 नामांकन हासिल कर लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ इस रेस में सबसे आगे निकल गई है। फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर समेत कई प्रमुख कैटेगरीज में नॉमिनेशन मिला है। समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म डिकैप्रियो के करियर की सबसे…
विजय सेतुपति की साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का ट्रेलर रिलीज, बिना संवाद के भी बना गया दमदार माहौल
विजय सेतुपति की बहुप्रतीक्षित साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है और आते ही इसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। खास बात यह है कि पूरी तरह मूक होने के बावजूद ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है। इसमें एक भी संवाद नहीं है, लेकिन ए.आर. रहमान का संगीत हर फ्रेम में जान फूंकता नजर आता है और भावनाओं को गहराई से सामने रखता है।
ट्रेलर देखते ही दर्शकों को चार्ली चैपलिन के क्लासिक साइलेंट सिनेमा की याद आ जाती है। विजुअल स्टोरीटेलिंग, एक्सप्रेशन और बैकग्राउंड स्कोर के सहारे कहानी को आगे बढ़ाया गया है। ट्रेलर से साफ जाहिर होता है कि फिल्म की धुरी विजय सेतुपति हैं, जिनके चेहरे के भाव और बॉडी लैंग्वेज ही संवाद का काम करते हैं।
ट्रेलर से फिल्म की कहानी की झलक…


