26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

आरुष हत्याकांड का खुलासा! तंत्र-मंत्र के चक्कर में फूफा ने दी मासूम भतीजे की बलि, 4 आरोपी गिरफ्तार

Must read

देवरिया: यूपी के देवरिया (Deoria) से खबर आ रही है कि, बीते 16 अप्रैल की शाम से लापता हुए 9 साल के मासूम बच्चे की हत्या (murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मासूम बच्चे की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका फूफा निकला है। तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसे फूफा ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर 9 साल के मासूम बच्चे भतीजे की बलि दे दी थी। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। फूफा इंद्रजीत UP पुलिस में सिपाही है।

जानकारी के मुताबिक, भलुअनी थाना इलाके के ग्राम पटखौली के रहने वाले योगेश कुमार गौड़ नाइजीरिया में नौकरी करते हैं। उनके घर पर पत्नी और 9 साल का बेटा आरुष रहते हैं। पता चला है कि, बीते 16 अप्रैल की शाम से 9 साल का आरुष घर से बाहर गया, लेकिन वापस नहीं आया तो सोमनाथ ने भलुअनी थाने में अपने भतीजे आरुष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारंभिक रूप से अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस खोजबीन कर रही थी।

एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर सीओ अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई टीमें जांच में लगी थीं। टीम ने एक अगस्त को आरोपी मदनपुर के डुमरी के इन्द्रजीत गौड़ को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ आरोप में इन्द्रजीत ने बताया उसने बच्चे से पहले सूअर और बकरे की बलि दे चुका था, लेकिन इस बार उसने नरबलि देने की साजिश रची थी।

आरोप ने बताया दिसंबर 2024 में पटखौली में मासूम बच्चे आरुष की बुआ से इंद्रजीत गौड़ की शादी हुई थी। इसके बाद से वह तंत्र-मंत्र के चक्कर में लगा था और ससुराल वाले भी उससे परेशान हो गए। इसके बाद इंद्रजीत झाड़फूंक के लिए अपने मामा जय प्रकाश के पास गया, जहां मामा ने नरबलि देने की बात कही। इसके बाद इंद्रजीत ने अपने साढू शंकर गौड़ से बात बताई। आरुष का मझला फूफा शंकर गौड़ है। इंद्रजीत ने शंकर से 50 हजार रुपये में एक बच्चे की व्यवस्था करने के लिए कहा, इस पर शंकर गौड़ ने अपने साले के बेटे आरुष को ही बहला-फुसलाकर अगवा कर ग्राम पिपरा के एक बगीचे में रात को तंत्र मंत्र करने पहुंचा।

इसके बाद मासूम बच्चे को लेटा कर मामा और मौसी ने हाथ पैर पकड़े और इंद्रजीत ने आरुष की गला रेतकर हत्या कर दी, फिर शव जमीन में दबा दिया, फिर जमीन से शव निकालकर सरयू नदी में फेंक दिया। बच्चे के फूफा इंद्रजीत और रमाशंकर, भीम गौड़, तांत्रिक जयप्रकाश अरेस्ट हैं। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू व मैजिक वाहन, बाइक और फावड़ा बरामद किया है और एक अन्य बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article