26.1 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

थाने का औचक निरीक्षण कर एसपी ने दिए सख्त दिशा निर्देश

Must read

नवाबगंज: पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बुधवार को थाना नवाबगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की साफ सफाई, अभिलेखों के रख रखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, मैस, और बैरकों का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी आरती सिंह ने थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी समेत समस्त पुलिस स्टाफ से थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर (एचएस), सक्रिय अपराधियों एवं टॉप-10 अपराधियों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु बीट प्रणाली को मजबूत किया जाए, शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नियमित किया जाए, और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

एसपी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि थाना स्तर पर हर कार्य में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके। निरीक्षण के अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य के प्रति सजग और सतर्क रहने की हिदायत दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article