जहानगंज / फर्रुखाबाद| पीएससी जहानगंज में पिछले 5 वर्षों से तैनात स्टाफ नर्स शशि पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शशि ने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में इतनी मजबूत पकड़ बना ली है कि अब वह आशा बहुओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव न करवाकर निजी अस्पतालों में रेफर करवा रही हैं, जिससे उन्हें मोटा कमीशन प्राप्त होता है।आरोप यह भी है कि स्टाफ नर्स शशि अस्पताल बंद होने के बाद, परिसर में ही अवैध रूप से निजी मरीजों का इलाज करती हैं, जो चिकित्सा नियमों का खुला उल्लंघन है। स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पति भी यहीं रहकर संदिग्ध रूप से अस्पताल में वसूली और दबाव बनाने का कार्य करते हैं।इन तमाम आरोपों से क्षेत्रीय जनता में नाराजगी व्याप्त है, और लोग इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल चिकित्सा सेवा की गरिमा के खिलाफ होगा बल्कि सरकारी तंत्र की साख पर भी सवाल खड़े करेगा।