चण्डीगढ़: Punjab में बाढ़ से कई परिवारों की ज़िंदगी तबाह हो गई है। इस बाढ़ में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने पिता, तो किसी ने घर का अकेला सहारा. इस संकट की घड़ी में एक पहल ऐसी हुई है, लोगों को सिर्फ राहत नहीं, बल्कि भविष्य की उम्मीद दी है। मुसीबत की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) अशोक मित्तल ने बड़े सहारा वाला ऐलान किया है।
अशोक मित्तल ने एलान किया है कि बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को नौकरी का ऐलान, प्रत्येक प्रभावित परिवार से एक सदस्य को LPU में नौकरी दी जाएगी। यह कोई औपचारिक घोषणा नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए अशोक मित्तल ने एक जीवन की नई शुरुआत का भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की सांसद अशोक मित्तल ने खुले दिल से सराहना की है। उन्होने कहा है की, खासतौर पर 196 राहत कैंपों की स्थापना और 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने जैसे कदम की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, कि LPU की टीम हर परिवार से खुद संपर्क करेगी, लेकिन जिनसे संपर्क नहीं हो पाया है, वो खुद सामने आएं ताकि मदद तुरंत मिल सके।