32.4 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

सरकारी स्कूल विलय के खिलाफ आप सांसद संजय सिंह का प्रदर्शन

Must read

शाहपुरवा गांव में ग्रामीणों व बच्चों संग उठाई आवाज, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी क्षेत्र स्थित शाहपुरवा गांव में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने ग्रामीणों और बच्चों के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों (government schools) के प्रस्तावित विलय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्कूलों का विलय ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करेगा। इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी, बल्कि स्कूल तक की दूरी बढ़ने से उनकी नियमित उपस्थिति पर भी असर पड़ेगा। सांसद संजय सिंह ने मौके पर सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “भाजपा सरकार शिक्षा के निजीकरण की दिशा में बढ़ रही है और गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्कूलों का विलय वापस नहीं लिया गया, तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। गांव की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भी एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन की निगरानी में पूरा आयोजन संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सांसद की पहल से शासन तक उनकी बात पहुंचेगी और फैसला पुनर्विचारित किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article