31.4 C
Lucknow
Tuesday, September 9, 2025

AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, शिक्षा विरोधी योगी सरकार

Must read

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) को शिक्षा विरोधी बताया है। सांसद संजय सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए योगी सरकार पर शिक्षा विरोधी मानसिकता रखने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, सीएम योगी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर लगी हुई है।

संजय सिंह ने कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि जिस प्रदेश में लाखों बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, वहां हजारों स्कूल या तो बंद कर दिए गए या जर्जर हालत में जैसे तैसे चल रहे हैं, लेकिन शराब की बिक्री में कमी नहीं आई बल्कि शराब की दुकानों की बाढ़ आ गई है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज जिले में ही 633 स्कूल खतरनाक घोषित किए जा चुके हैं जिनकी इमारतें गिरने की हालत में हैं लेकिन उनकी मरम्त नहीं हो पा रही है। यूपी में प्राथमिक स्तर पर 1.93 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं लेकिन भर्ती के नाम पर सिर्फ छलावा, माध्यमिक में 3,872 और वरिष्ठ माध्यमिक में 8,714 शिक्षक नहीं है लेकिन फिर भी उनकी भर्ती की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई।

स्कूलों के अलावा अगर हम बात करे शराब की तो सरकार ने प्रदेश के खाली खजाने प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल दीं है। सरकार को शिक्षा की नहीं, शराब के ठेकों की चिंता है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में प्रति छात्र शिक्षा पर सिर्फ ₹9,167 सालाना खर्च हो रहा है, जो कि राष्ट्रीय औसत ₹12,768 से कहीं कम है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article