आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, फायरिंग में पुलिसकर्मी घायल

0
32

करनाल/पटियाला।  आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा मंगलवार सुबह पुलिस हिरासत से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के पटियाला जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पठानमाजरा को हरियाणा के करनाल जिले के गांव डबरी से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े धारा 376 (दुष्कर्म) के एक पुराने मामले में की गई थी।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी रास्ते में पठानमाजरा और उनके साथियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। मौके का फायदा उठाकर विधायक अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को बरामद कर लिया है, जबकि स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने विधायक की सुरक्षा कल ही वापस ले ली थी। पठानमाजरा पिछले तीन-चार दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में पंजाब सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कृष्ण कुमार को बाढ़ का जिम्मेदार ठहराया था।

विधायक ने गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही आप सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “दिल्ली की आप टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है।”

फिलहाल पुलिस टीम फरार विधायक और उनके साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, इस घटना के बाद पंजाब और हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here