बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आप में आक्रोश, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया
फर्रुखाबाद। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और उनके उत्पीड़न के विरोध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया और बांग्लादेश से सभी प्रकार के संबंध तोड़ लेने की मांग की गई।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश को सभी प्रकार का सहयोग भारत द्वारा दिए जाने के बावजूद भी वहां पर हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है जो की असहनीय है। आम आदमी पार्टी का मानना है कि ऐसे देश को किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी जानी चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश के साथ सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक व राजनीतिक संबंध समाप्त किए जाने चाहिए इसके साथ ही सरकार द्वारा बांग्लादेश को दी जा रही बिजली की आपूर्ति पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।क्योंकि भारत के संसाधनों का उपयोग ऐसे देश के लिए नहीं हो सकता ।अहानी समूह द्वारा बांगलादेश को दी जा रही बिजली की आपूर्ति पर भी तत्काल प्रभाव से पबंदी लगायी जाए ताकि किसी भी निजी या कॉर्पोरेट लाभ के लिए भारत की नैतिक जिम्मेदारियों से समझौता न हो।
ज्ञापन में कहा गया कि बांगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में जिस प्रकार विशेष अतिथि की तरह संरक्षण दिया जा रहा है। उसके चलते बांग्लादेश में भारतीयों और विशेषकर हिंदुओं के विरुद्ध नफरत और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। इस विषय पर प्रधानमंत्री को तत्काल बडा और स्थष्ट निर्णय लेना याहिए। जिससे यह संदेश जाए कि भारत किसी भी रूप में हिंदू विरोधी हिंसा का समर्थन या संरक्षण नहीं करता।
यदि सरकार ने निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में यह न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बनेगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय साख और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्नचिहन लगाएगा। भारत का संविधान हमें या सिखाता है कि अन्याय के विरुद्ध मौन रहना भी अन्याय का ही एक रूप है। ज्ञापन में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग कीगई।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य, रवि वर्मा अंकित शाक्य प्रवेश कुमार बहानेपदाधिकारी के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here